पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है. मैदानों में कोहरे की मोटी चादर बिछी है. जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रेदश में बर्फबारी के चलते हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं. धरती का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर की परतें बिछी है. यही वजह है कि यहां जन-जीवन पूरी तरह बेहाल हो गया है. आफत की इस सफेदी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे लगातार 5वें दिन भी ठप है. मौसम विभाग ने किया अलर्ट. देखें वीडियो.
Several parts of Jammu-Kashmir, Uttarakhand, and Himachal Pradesh witness heavy snowfall, dipping the mercury by several notches. Due to snowfall avalanche threat is high in the valley. Many highways are closed, transportation stalled. MeT department issues alert. Watch the video to know more.