किसानों के मसले पर चल रहे आंदोलन का समाधान निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है और चार सदस्यों की एक कमेटी बना दी. हालांकि इस कमेटी के गठन के बावजूद किसान संगठन ना आंदोलन खत्म करने को राजी हैं और ना ही SC की बनायी कमेटी के सामने पेश होने को तैयार हैं. किसानों की ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति ने बयान जारी कर कहा है कि जिन चार लोगों को SC की कमेटी में रखा गया है वो सभी कानूनों के समर्थक हैं. मंगलवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक प्रदर्शन का ऐलान किया है. और क्या बोले किसान नेता, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.