ऑटोमोबाइल सेक्टर की दुनिया में कीर्तिमान गढ़ने वाले सोइचिरो होंडा आज दुनिया के लिए बड़े आदर्श हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बदहाल जापान की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में होंडा का योगदान अतुल्य है. लेकिन ये मुकाम हासिल करना सोइचिरो के लिए आसान नहीं था. लगन और जबर्दस्त जुझारूपन से सोइचिरो ने छोटी-सी झोपड़ी में साइकिल बनाने से लेकर विश्वस्तरीय ऑटोमोबाइल कंपनी खड़ी कर दी. सोइचिरो होंडा का जन्म 17 नवंबर 1906 को जापान के छोटे से गांव शिजुओका में हुआ था. पिता का नाम गिहेइ होंडा था, जो एक गरीब लुहार थे. वे पुरानी, टूटी हुई साइकिलें खरीदकर, उन्हें ठीक करके बेचते थे. सोइचिरो को शुरू से औजारों से खेलने का शौक था. देखिए पूरी कहानी.
Soichiro Honda is a Japanese entrepreneur and inventor, engaged in the development and industrial production of mopeds, motorcycles and cars. He is the founder of the Honda Motor Company. Soichiro Honda is the creator of the popular models of motorcycles and cars like Super Cub, Civic, Accord, Prelude and etc. He is the owner of multibillion-dollar status. Watch this video.