बर्फ की ऐसी सुनामी आपने कभी नहीं देखी होगी. वायरल होते एक वीडियो में समुंदर से पानी बर्फ की तरह बह रहा है. बर्फ के बड़े-बड़े टूकड़े भी जमीन पर दिख रहे हैं. इसके अलावा एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल होे रहा है, जिसमें एक झरने से पानी बह रहा है. पानी बहने के दौरान सुरज की रोशनी उसपर लगातार पड़ रही है. इस प्रकिया के बाद बहते हुए पानी का नजारा देखने पर लग रहा है, जैसे किसी ज्वालामुखी के फटने के बाद, आग की लपटें निकल रही हो. देखें वीडियो.