ट्रंप के खिलाफ महाअभियोग प्रस्ताव लोअर हाउस में पास हो गया है. ट्रंप के खिलाफ कुल 232 वोट पड़े हैं, वहीं पक्ष में केवल 197 वोट. महाअभियोग प्रस्ताव को पास कराने के लिए केवल 218 मतों की जरूरत थी. वहीं 10 रिपब्लिकलन सदस्यों का भी ट्रंप के खिलाफ होने की खबर है. इसके बाद इस प्रस्ताव पर सीनेट में चर्चा होना है. क्या सीनेट में भी इसके पास होने की संभावना है? देखें रिपोर्ट.
Impeachment motion against Trump passed in lower House. 232 votes went against Trump, while only 197 votes have been received in favour. 10 Republican members also voted against Trump. Now this proposal will go to the Senate. Watch report.