महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर के बाद अकोला में भी लॉकडाउन का एलान किया गया है. पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र, केरल समेत कुल 6 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना बेकाबू हो रहा है. भारत सरकार के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देखें वीडियो.
India's second wave of COVID-19 has started. Maharashtra's battle against coronavirus continues to worsen. Amid the rise in the number of cases across the state, a night curfew has been announced in Pune and movement will be restricted from 11 PM to 6 AM. Maharashtra Thursday reported 14,317 new coronavirus cases. The highest single-day count for Maharashtra in 2021. Watch the video to know more.