कोरोना से लड़ाई के मामले में लगातार अच्छी खबर आ रही है. फाइजर ने भारत में अपने वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग के लिया इजाजत मांगी है. विशेषज्ञों के अनुसार फाइजर को भारत में मंजूरी मिलना इतना आसान नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस वैक्सीन का भारत में क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है, दूसरा इसका रखरखाव करना काफी मुश्किल है. इससे पहले फाइजर को ब्रिटेन सरकार से इमरजेंसी उपयोग के लिए इजाजत मिल चुकी है. देखें रिपोर्ट.
Pfizer has asked permission from the Indian government for the emergency use of its Corona vaccine. According to the experts, approval for Pfizer vaccine is not easy in India. First, no clinical trial of this vaccine done in the country, second its very difficult to keep this vaccine at -70 degree temperature. Earlier Pfizer has got permission from the UK government for emergency use. Watch Report.