भारत की कोरोना वैक्सीन के लिए सभी देश मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान भी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन मंगाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के लिए भारतीय टीका सस्ता पड़ेगा. जबकि वह किसी और देश से लेगा तो उसे वैक्सीन की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान को भारत में बनी कोरोना वैक्सीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी कोवैक्स एलायंस के जरिए मिलेगी. पाकिस्तान के अलावा भारत कई अन्य देशों को भी वैक्सीन देगा. देखें ये रिपोर्ट.
Almost all the countries are demanding made in India corona vaccine. Even Pakistan is also ready to seek corona vaccine from India. For Pakistan, Indian corona vaccine will be cheaper in rates. Now, India will send coroa vaccine to Pakistan too. Watch the video.