चीनी साजिश के परतें धीरे धीरे ही सही अब पूरी दुनिया के सामने जिंदा सबूत के तौर पर जगजाहिर होने लगी हैं. हिंदुस्तान के प्रचंड इरादों के आगे चीनी सेना पूरी तरह से नाकाम साबित हुई और उल्टे पांव भाग भी गई है लेकिन चीनी साजिशों के तरीकों का अंदाजा भारत को भलीभांति पता है इसलिए अब हिंदुस्तान ने चीनी नासूर को चकनाचूर करने का पूरा प्लान बना लिया है. देखें
The Army is also coming up with a skiing expedition ARMEX-21 covering the distance from the Karakoram Pass to Lipulekh Pass. It will cover areas of Ladakh, Himachal Pradesh, Garhwal and Kumaon sectors. Watch video to know more.