मुद्रास्फीति की वजह से देशभर की बड़ी आबादी की रीढ़ टूट गई है. हर कुछ महंगा होने से लोग परेशान हो गए हैं. खाने का तेल, जलाने का तेल महंगा है, सब्जी, दाल, गैस, दूध, दवाई महंगी हो गई है. महंगाई की मार से देश कराह रहा है. रसोई के जायके के साथ-साथ,रोज़मर्रा की जरूरत का सामान भी लेने में बजट बिगड़ रहा है. 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. अप्रैल 2020 में एक लीटर सरसों का तेल 117.95 पैसे थी. जो मई 2021 में एक लीटर सरसों के तेल की कीमत 175 रुपए तक पहुंच गई है. देखें वीडियो.