कोरोना को लेकर रोजाना नए फैक्ट सामने रहे हैं. अब ऐसा ही एक दावा सामने आ रहा है कि कोरोना को जुएं मारने वाली दवा से भी हराया जा सकता है. लेकिन इस मामले पर वैज्ञानिकों की एक राय नहीं है. अमेरिका में हुए एक रिसर्च में सामने आया है कि महज चंद रूपये खर्च कर जुएं मारने वाली आइवर मेक्टिन नाम की दवा से कोरोना का इलाज किया जा सकता है. करीब 1400 मरीजों पर किए गए इस शोध में यह बात निकल कर सामने आई है. देखें रिपोर्ट.
A new fact about coronavirus is in limelight. Now a claim made that corona can be defeated by the medicine of lice. But Scientists do not have similar opinion on this claim. According to the research done in America, corona can be cured by lice drug Ivermectine. Watch report.