पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले ही चुनावी समर सज चुका है. समझना मुश्किल है कि बंगाल में चुनाव होने जा रहे हैं या किसी धर्मयुद्ध की तैयारी चल रही है. बीजेपी बंगाल में राम नाम की जयकार के सहारे चुनाव में है तो टीएमसी ने राम के मुकाबले मां दुर्गा को आगे कर दिया है. राजनीति में धर्म का ये घालमेल आज सरस्वती पूजा पर भी नजर आया. वैसे तो बंगाल में हर साल सरस्वती पूजा श्रद्धा के साथ होती है लेकिन इस बार की पूजा पर सियासत का रंग कुछ ज्यादा नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल है कि बंगाल कि सियासत आखिर किस रस्ते जा रही है. सवाल ये भी है कि क्या इस बार बंगाल में बुनियादी मुद्दों पर धर्म की राजनीति भारी पड़ने जा रही है. देखें तेज मुकाबला.