क्या पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े ड्रोन हमले की आतंकी साजिश रच रहा है? 27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक ने जो शक पैदा किया था, वो शक अब पुख्ता होता जा रहा है. ड्रोन अटैक को अंजाम भले आतंकवादियों ने दिया हो लेकिन आतंकवादियों का ट्रेनर तो पाकिस्तानी सेना ही है, जिसके सबूत भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिल चुके हैं. पाकिस्तान के लिए ये वाकई में मुश्किल वक्त है, क्योंकि जम्मू ड्रोन अटैक के तार सीधे-सीधे उससे जुड़ रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह पाक वही पुरानी कैसेट बजा रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट.
The suspicion that had been raised by the drone attack on the Air Force Station of Jammu on June 27, is now getting stronger. The terrorists may have carried out the drone attack, but the trainer is the Pakistani army. Indian security agencies have got the evidence for the same. However, Pakistan is denying all such claims. Watch this special report.