जम्मू और कश्मीर में हुए डीडीसी चुनावों में आज वोटों की गिनती हो रही है. जम्मू में जहां बीजेपी की लहर देखने को मिली, वहीं घाटी में गुपकार गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. श्रीनगर की खांमोह सीट से जीतने वाले प्रत्याशी इंजीनियर एजाज हुसैन ने कहा है कि यह जीत पीएम मोदी की वजह से मिली है. घाटी में बीजेपी 3 सीटें जीतने में कामयाब हो गई है. वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एएमयू के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट जारी किया और कहा कि एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं. देखें 500 खबरें.
The counting of votes is underway for 280 constituencies in the Jammu and Kashmir’s District Development Council (DDC) elections. Watch video to know more.