कानपुर के एक दारोगा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दारोगा लेखपाल के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल तहसील के दो लेखपाल राघवेंद्र और सौरभ आलाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को अरौल कस्बे में जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रहे घरों, भवनों और अन्य संपत्तियों की डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे थे और रेखा गुप्ता के विवादित घर के अभिलेख जुटाने पहुंचे थे, जहां स्थलीय जांच में कुछ लोगों ने उक्त संपत्ति में कई अन्य लोगों का हिस्सा भी होने की बात लेखपालों को बताई. जब यह जानकारी रेखा गुप्ता के मकान में रहने वाले दारोगा नरेंद्र कुमार गुप्ता को लगी तो वह लेखपालों से अन्य किसी का नाम मुआवजा वाली सूची में न लिखने का दबाव बनाने लगा. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बस फिर क्या था, गालियां देते हुए दारोगा ने दबोच लिया और पीटते-पीटते अरौल पुलिस चौकी के एक कमरे में कैद करने लगा. देखें वीडियो.
A video of an Inspector is going viral on the social media. In the video, inspector can be seen abusing and beating two lekhpals. The video of the inspector has gone viral. Watch the video to know more about the incident.