'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. इसके अलावा वो आपको बताएंगी पढ़ाई में सफलता का मंत्र, छात्रों की पढ़ाई की मेज उत्तर दिशा में हो, किताबें व्यवस्थित होनी चाहिए, किताबों की जगह पर देवी सरस्वती की फोटों रखें.