कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. आज ग्यारह बजते ही बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही बीजेपी के कई और बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भगवान श्री मारुति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करना होगा. साथ ही बाढ़ के बने हालात पर काम करना भी सरकार की प्राथमिकता होगी. देखें ये वीडियो.
Ending the suspense, the Karnataka BJP legislature party earlier this week elected Basavaraj Bommai as its new leader to succeed BS Yediyurappa as the Karnataka CM. Basavaraj Bommai was Minister for Home Affairs, Law, Parliamentary Affairs, and Legislature in Yediyurappa's council of ministers which was dissolved on Monday. As the 61-year old took oath from Governor Thaawarchand Gehlot at the Raj Bhavan on Wednesday, it was the second instance of a father-son duo becoming Chief Minister of Karnataka, after HD Deve Gowda and HD Kumaraswamy. Watch this video.