पंजाब और हरयाणा से किसान हजारों की संख्या में दिल्ली आ रहे हैं. किसान केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करने राजधानी पहुंच रहे हैं. विरोधस्वरूप किसान अपने साथ चार महीनों से पड़े हुए राशन भी ला रहे हैं. इधर राजधानी दिल्ली में भी किसानों के प्रदर्शन को रोकने के इंतजाम किये गए हैं. देखें वीडियो.
Thousands of farmers are coming to Delhi from Punjab and Haryana. Farmers are reaching the capital to protest against the agricultural law brought by the central government. As a protest, farmers are also bringing ration with them of four months. Arrangements have been made to stop the farmers' coming in the capital city. Watch the video.