आप अपने पैसे के साथ क्या करते हैं या पैसे को कैसे मैनेज करते हैं ये आपके क्रेडिट स्कोर से पता चल जाता है. अलग- अलग लोगों के बारे में उनका पैसों को लेकर अलग- अलग व्यवहार बताता है कि आखिर उनकी सोच क्या है. जैसे कि लोन की ईएमआई समय पर जमा करते हैं या नहीं, क्रेडिट कार्ड बिल कै पेमेंट समय पर होता है या नहीं. देखें- 'खबरें काम की' का ये पूरा वीडियो.