जल्द ही फार्मा कंपनियों के लिए बाजार का दायरा बढ़ने वाला है और ऐसा होने के बाद आपको दवाईयां सिर्फ मेडिकल स्टोर में ही नहीं बल्कि सुपर मार्केट्स, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंपों और किराने की दुकानों पर भी मिलेगी. फार्मा कंपनियों के लिए बाजार का दायरा बढ़ने की तैयारियां तेज हो गई हैं, उन्हें कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापन और रिटेल मार्केटिंग की इजाजत भी मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो ओवर द काउंटर (ओटीसी) बिकने वाली दवाओं की परिभाषा तय होगी. कौन सी दवाईयां बिना डॉक्टरी प्रिसक्रिप्शन के मिल सकेगी इसको लेकर सरकार नई गाइडलाइंस बनाने जा रही है. आपको बता दें कि देश में OTC की कोई परिभाषा तय नहीं है. देखें- ये पूरा वीडियो.
In what may come as good news for pharma companies, the sale of medicines will soon be allowed at railway stations, supermarkets, petrol pumps etc. If sources are to be believed, the pharmaceutical companies would likely to get permission for the retail marketing of the products. The government is planning to bring Over the Counter(OTC) facility for the pharma sector. This means, some guidelines would come up regarding the medicines that can be purchased without doctor prescription, suggest sources. Watch this video for more details.