भारतीय स्टेट बैंक और अपोलो हेल्थकेयर ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. अपोलो का दावा है कि यह हेल्थकेयर सेगमेंट में अपने तरह का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जिसका लाभ ग्राहकों को हेल्थ चेक अप और डॉक्टर से कंसल्टेंसी में मिलेगा.
SBI and Apollo launched Apollo SBI Card, a first of its kind co branded credit card