एक अच्छी जिंदगी के लिए हेल्थ सबसे जरूरी है लेकिन एक बार बीमार होने पर हमारी सेविंग का बड़ा हिस्सा अस्पताल के खर्चों में चला जाता है, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है. इंश्योरेंस लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें. इंश्योरेंस खरीदते समय अपने परिवार के सदस्यों की उम्र और उनकी संख्या को ध्यान में रखें. साथ ही उनकी बीमारियों और मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी पूरी जानकारी जुटा लें. इंश्योरेंस अमाउंट आपको पूरे साल के लिए कवर करता है, इंश्योरेंस अमाउंट तय करते समय उम्र, आय और दूसरी चीजों को ध्यान में रखें. आप जितनी कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेंगे आपको इतना ही कम प्रीमियम देना होगा.