मुंबई और पुणे के बीच आने जाने वालों के लिए ये खबर बहुत काम की है. देश में पहली बार हाइपरलूप ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए जो रूट चुना गया है वो मुंबई से पुणे के बीच होगा. ये पुणे से नवी मुंबई में बन रहे नए हवाई अड्डे तक चलेगी. हाइपरलूप ट्रेन पर बैठकर आप सिर्फ 20 मिनट में मुंबई से पुणे आ-जा सकेंगे. अभी ट्रेन से ये सफर 3 घंटे का है.