किसान आंदोलन का आज 43वां दिन था. कल यानि 8 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की बातचीत होनी है. लेकिन उससे एक दिन पहले यानि आज किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया. अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ एनसीआर की अलग -अलग सड़कों पर रैली निकाली. इन किसानों का कहना है कि ये तो महज एक तैयारी है. अगर कल सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो 26 जनवरी को जवानों की परेड के साथ ही किसानों की ट्रैक्टर परेड भी होगी. आज देश की बात में सवाल ये है कि- आखिर आज के शक्ति प्रदर्शन का मतलब क्या था? बातचीत से पहले इस प्रदर्शन की जरूरत क्या थी?
Thousands of tractors take over the roads at all Delhi borders, as protesting farmers up to their ante a day before talks with govt. Remain steadfast on their demands. Farmers say they are mobilizing for the big agitation which is expected to take place on January 26th after the republic day parade. Will the tractor parade mounts pressure on the Government? Watch the video to know more.