किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे खत्म होगा जीवन का संघर्ष. कुंडली के ग्रह बता देते हैं कि जीवन में संघर्ष की स्थिति क्या रहेगी, कुंडली के त्रिकोण और इनके स्वामी जीवन के संघर्ष वाले हिस्से को बताते हैं. लग्न, पंचम और नवम भाव के स्वामी की स्थिति बताती है कि संघर्ष कैसा और कितना रहेगा, इनमें भी पंचम भाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस भाव और इसके स्वामी की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति का संघर्ष कम होता है, व्यक्ति कम प्रयास में ही सफलता पा जाता है.