किस्मत कनेक्शन में आज देखिए क्या है चूड़ियों का ज्योतिष और आम जीवन में महत्व और साथ में जानिए आज का राशिफल. प्राचीन काल से ही चूड़ियां महिलाओं के सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक रही हैं. चूड़ियां केवल सौन्दर्य ही नहीं बढ़ातीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक दशा को भी ठीक रखती हैं. चूड़ियाँ कई रूपों में प्रयोग की जाती हैं - चूड़ी, कंगन, कड़ा और ब्रेसलेट. चूड़ियां मुख्य रूप से गोल होती हैं जो कि बुध और चन्द्रमा का प्रतीक हैं. वैवाहिक जीवन और सौंदर्य से सम्बन्ध रखने के कारण ये शुक्र का भी प्रतीक हैं. सही नियमों से अगर सही रंगों की चूड़ियां पहनीं जायें तो वैवाहिक जीवन को सुखी किया जा सकता है. पंडित शैलेंद्र पांडेय और बता रहे हैं कैसे आप अपने दिन को बनाए बेहतर.
In this episode of Kismat Connection, Pandit Shailendra Pandey talks about the importance of bangles in astrology and common life. Else than this, watch your daily horoscope and make your day fortunate with some simple tips. Watch the video to know more.