बात उन दस रावणों के बारे में जो इस वक्त पूरी दुनिया के लिए महासंकट बन चुके हैं. एक वो रावण था जिसका संहार प्रभु श्रीराम ने किया. और अब ये दसमुख का नया रावण है. जिसका हर सिर पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुका है. रावण भले ही त्रेतायुग में पैदा हुआ था. लेकिन अब रावण से भी ज्यादा शक्तिशाली. रावण से ज्यादा मायावी और रावण से ज्यादा खौफनाक दैत्य बन चुका है कोरोना. इस मायावी वायरस ने पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को अपनी अंगुली पर नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. देखें वीडियो.