जिंदगी में तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं. ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने और में आपकी मदद करने के लिए आपके साथ हैं ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे. आज की सलाह में शैलेंद्र पांडे आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका बच्चा काफी छोटा है और खूब शरारत करता है तो मंगलवार को हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर ले आएं. बच्चे को उसी सिन्दूर का तिलक सुबह-सुबह कंठ पर लगाएं. बच्चे की शरारत से समस्या नहीं होगी.
Parents have to face naughtiness of their children. In this special episode, astrologer Shailendra Pandey will tell you astrological remedies for naughty children. Watch the video to know more.