मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता. कुछ ऐसा ही करके बलवंत पारेख ने दिखाया था. जिन्होंने एक समय में छोटी से छोटी नौकरी करके अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण किया और एक समय में उन्होंने एक ऐसा बिजनेस किया, जिससे वो देश ही दुनिया में मशहूर हो गए. बलवंत पारेख फेविकॉल कंपनी के संस्थापक हैं. शायद ही कोई देश में ऐसा इंसान हो जिसने फेवीकोल का नाम ना सुना हो, जानें बलवंत पारेख के सफलता की कहानी.
Hard work and sincere work never go in vain. Balwant Parekh had shown by doing something similar. He took care of himself and his family by doing small jobs at one time and at one time he did a business that made his country famous in the world. Balwant Parekh is the founder of the Fevicol fame Pidilite Company. Watch the video.