देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2020) मनाई जा रही है. इसके अलावा आज चंद्र ग्रहण भी है. ये चंद्र ग्रहण दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और शाम 5 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है. सबसे खास है यह है कि चंद्र ग्रहण सोमवार के दिन लग रहा है और यह दिन चंद्रदेव का दिन माना जाता है. देखें रिपोर्ट में आखिर क्यों खास है यह चंद्रग्रहण.
Kartik Purnima 2020 is celebrated across the country. Today, last lunar eclipse of the year will start from 01.04 pm and end at 05.32 pm. The last lunar eclipse of 2020 is special in many ways. The most special is that this lunar eclipse will be observed on Monday and this day is considered as the day of Chandra dev. Watch report.