दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन ने हाहाकार मचाया हुआ है. ऐसे में यूरोप के कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन इन देशों में लॉकडाउन के खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए हैं. इसके अलावा ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से मौत के आंकड़ें तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही ब्रिटेन यूरोप का पहला देश बन गया है जहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है. देखें रिपोर्ट
Lockdown imposed in many European countries again due to the outbreak of a second covid strain. People in these countries are protesting against it. Actually, the statistics of deaths due by new strains of Corona in Britain are increasing rapidly. Due to this, Britain has become the first country in Europe where death number crossed 10 million due to Corona.