सोमनाथ मंदिर को भारत के सबसे प्रमुख मंदिरों में एक माना जाता है. इसे दर्जनों बार लूटा गया. सोमनाथ मंदिर की समृद्धता से प्रभावित होकर गजनवी ने इसपर 17 बार हमला कर इसकी संपत्ति लूटी. गजनवी के हमले के बाद गुजरात के राजा भीम और मालवा के राजा भोज ने इसका निर्माण कराया. इसके बाद जब 1297 में दिल्ली सल्तनत ने गुजरात पर कब्जा किया तो इसे फिर गिराया गया. 1706 में मुगल बादशाह औरंगजेब ने इसे पुनः 1706 में गिरा दिया. इस मंदिर पर हमलों का पूरा इतिहास है. देखें रिपोर्ट.
Somnath Temple is considered one of the most famous temples in India. It was looted dozens of times. Ghazanavi attacked it 17 times and looted its property. After Ghaznavi's attack, it was rebuilt by Raja Bhima of Gujarat and Raja Bhoj of Malwa. After that, Delhi sultanate demolished this temple again in 1297. It was looted and ransacked several times but it remains intact till now. Watch report.