फ्रेंच राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों की सोच-समझ का हर कोई कायल है. फ्रांस में मोह्ममद साहब के कार्टून को लेकर मची मार-काट के खिलाफ इम्मैन्युअल मैक्रों ने इस्लामिक कट्टरवाद का डट कर मुकाबला किया. नतीजा यह हुआ कि इस्लामिक वर्ल्ड उनके खिलाफ हो गया. तमाम इस्लामिक देशों ने फ्रांस के वस्तुओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. इस दौरान मैक्रों ने इस्लामिक कट्टरपंथियों को जवाब तो दिया ही, साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी फ्रांस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम भी किया. देखें वीडियो.
Everyone used the praise convincing power of French President Emmanuel Macron. He stood up against the violence take place on the Mohammed Sahab's cartoon in France. After this Islamic world turned against him. Many Islamic countries started boycotting French goods. During this time, Macron has responded to the Islamic fundamentalists, as well as taken France to new heights in the field of economy. Watch video.