मध्य प्रदेश में भारी बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई. प्रदेश के चार जिलों में जल प्रलय की तस्वीरें सामने आ रही है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. लेकिन, इस बीच वो खुद हीं फंस गए. नरोत्तम मिश्रा दतिया में आई बाढ़ की आपदा का हवाई सर्वे कर रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने कोटरा गांव के एक घर की छत पर कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर उतर गए. जिसके बाद वहां से सभी को सुरक्षित निकलवाया और आखिर में वो खुद एयरलिफ्ट हुए. देखें वीडियो.
Thousands displaced, hundreds stranded, and many untraced after flood hits Madhya Pradesh several districts. Shivpuri and Sheopur remain the worst-hit districts of MP. Teams of NDRF and ITBP personnel have launched rescue operations to save lives. State Home Minister Narottam Mishra also visited the flood-affected areas to take stock of the situation. But Home Minister himself got stuck in the midst of the floods. He was Airlifted by Airforce later. Watch the video to know more.