कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, रेल और ट्रेन से सूबे में पहुंचने वाले मुसाफिरों को कोरोना टेस्ट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र पहुंचने वाले मुसाफिरों पर होगी सख्ती, 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरुरी होगी. देखें फटाफट खबरें.
वैक्सीन के डोज को लेकर रोडमैप तैयार कर रही है सरकार, सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिए जाएंगे महामारी के टीके. देश में तैयार की जा रही हैं 5 कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक- ट्रायल के तीसरे चरण तक पहुंचे कुछ टीके. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, रेल और ट्रेन से सूबे में पहुंचने वाले मुसाफिरों को कोरोना टेस्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री.