महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रही है. कोरोना के कहर से महाराष्ट्र प्रशासन परेशान है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना का कोहराम जारी है. कड़ी पाबंदियों से लेकर लॉकडाउन जैसे तमाम उपायों के बावजूद हालात काबू में आते नहीं दिख रहे. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा इसलिए भी डराने वाला है क्योंकि पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. देखें वीडियो.
A total of 10,187 new cases of Covid-19 have been reported from across Maharashtra in the last 24 hours. The state also recorded 53 more Covid-related deaths and another 6,080 recoveries. Watch video to know more.