पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इनदिनों दिल्ली दौरे पर हैं. ममता के दिल्ली दौरे में आज का दिन सियासत के लिहाज से काफी अहम है. आज ममता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में भविष्य के सियासी समीकरणों पर विस्तार से बात हो सकती है. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी के नजरिए से भी ये मुलाकात काफी अहम है. यहां आपको बता दें कि कल ममता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की थी. साथ ही ममता ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कोरोना के हालात और वैक्सीन समेत दूसरे मुद्दों पर भी बात हुई. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ममता ने जासूसी कांड की जांच की मांग भी की. देखें ये एपिसोड.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will meet Congress interim president Sonia Gandhi in New Delhi on Wednesday. The meeting will take place around 4.30 pm at Sonia Gandhi's residence on 10 Janpath. The meeting between Mamata and Sonia Gandhi will be their first since TMC's resounding victory in the West Bengal Assembly election in May. Mamata Banerjee and Sonia Gandhi are expected to discuss the opposition's long-term goals in the run-up to the 2024 Lok Sabha election. Watch this episode.