कोरोना वैक्सीन पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा कि वह बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवाने वाले. उन्हीं के पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने तो वैक्सीन से नपुंसकता तक का खतरा बता दिया. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने वैक्सीन को मंजूरी मिलने का स्वागत करते हुए वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को साथ-साथ गरीबों को भी फ्री वैक्सीन की सुविधा देने की सरकार से मांग की है. देखें खबरें फटाफट.
Politics on corona vaccine intensified. Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav opposed the vaccine and said that he is not going to take the 'BJP's vaccine'. Ashutosh Sinha, MLC of Samajwadi Party also gave a controversial statement. He said that there may be danger of impotency due to vaccine. At the same time, BSP chief Mayawati welcomed the approval on the vaccine. Watch Khabrein Fatafat.