हिंदुस्तान को अजूबों का देश कहा जाता है. ऐसा किसी वजह से नहीं, बल्कि सच में यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें अजूबा ही कहा जाएगा. आज अपने खास कार्यक्रम, ये तो अजब है लेकिन गजब है में आपको दो ऐसे लोगों से मिलवाएंगे, जिन्हें इलेक्ट्रिक मैन कहा जाता है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहने वाले नरेश कुमार भी ऐसे ही हैरतअंगेज कारनामे करते हैं. ये बिना किसी उपकरण के नंगे पैर बिजली के तारों को जोड़ देते हैं, हीटर जला देते हैं. इन्हें 440 वोल्ट का झटका भी नहीं लगता. इस वीडियो में आपको मैगनेट मैन से भी कराएंगे मुलाकात. देखिए खास कार्यक्रम.