कल केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया गया जिसमें 43 मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई. लेकिन इस शपथग्रहण के दौरान सभी की नजरें यूपी कोटे से आने वाले मंत्रियों पर थी. क्योंकि 2022 में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और केंद्र सरकार ने इस चुनाव को देखते हुए यूपी से सबसे ज्यादा 7 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. बीजेपी का फोकस जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने का है, लेकिन ये संतुलन बनाने के चक्कर में यूपी में बीजेपी के निषाद पार्टी जैसे अपने सहोयगी भी नाराज हो गए हैं. 2022 से पहले बीजेपी की ओर से सोशल इंजीनियरिंग का जो फॉर्मूला तैयार करके मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है क्या वो कामयाबी दिला पाएगा? देखें देश की बात का ये एपिसोड.
Cabinet reshuffles are as much about optics as they are about deliverables. They give the government a chance to resuscitate the fortunes of the chief executive by bringing in new faces and banishing some old ones. Prime Minister Narendra Modi’s biggest ever cabinet reshuffle on July 7 has brought in a record number of 36 first-time ministers into his cabinet. While maximum seven ministers have been selected from Uttar Pradesh. What is the motive of the Central Government behind this? Watch this video.