राजस्थान से महाराष्ट्र तक कुदरत का कहर जारी है. इस वीडियो में हम आपको अलग-अलग शहरों की की तस्वीरें दिखाएंगे जो कुदरत के कहर को बयान कर रही हैं. राजस्थान के पाली शहर में पानी के तेज बहाव में एक ट्रक फंस गया. ट्रक पर सवार लोग बचाव के लिए गुहार लगाने लगे. जिसके बाद कुछ गांववाले इनकी मदद के लिए आगे आए. लोगों ने पहले ट्रक को रस्सी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो गांववालों ने ट्रक से रस्सी बांधकर पानी में फंसे तीनों लोगों को बचा लिया. देखें अन्य शहरों की तस्वीरें.
From Rajasthan to Maharashtra, several states in the country are facing nature's wrath. In this video, we will show you 10 different pictures from different cities, narrating the horror of monsoon mayhem.