किसान आंदोलन में सियासत हो रही है, लेकिन सियासत से अलग किसानों को फिल्म जगत और खेल जगत से सपोर्ट मिल रहा है, कई खिलाड़ियों ने अपने अवॉर्ड वापस करने का एलान किया है, तो कई सितारे बार-बार सरकार से किसानों की डिमांड का हल निकालने की अपील कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच गुरबख्श सिंह संधू ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में अपना द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है तो वहीं बॉक्सर विजेंद्र ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. इस वीडियो में देखें अब तक किन खिलाड़ियों ने अवार्ड वापसी का ऐलान किया है.
India's first Olympic medal-winning boxer Vijender Singh has joined the growing list of sporting icons who have thrown their weight behind the protesting farmers and threatened to return their awards to protest the contentious new agricultural laws brought by the Centre. In this video, watch who all came in the support of farmers and threatned to return their awards.