नोलन बुशनेल जिन्होंने वीडियो गेम इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया. और ये काम उन्होंने अपने जज्बे और जुनून से किया.साधारण से परिवार से आनेवाले नोलन बुशनेल को उनके कामों की बदौलत अमेरिका के उन 50 लोगों में शामिल किया गया जिन्होने अमेरिका को बदल दिया. नोलन के बुशनेल. जिन्हें अमेरिका के उन 50 लोगों में शामिल किया गया है. जिन्होंने अमेरिका को बदल दिया. बुशनेल को वीडियो गेम इंडस्ट्रीज के संस्थापको में से एक माना जाता है. बुशनेल एंटी एजिंग गेम्स के बोर्ड में भी हैं.उन्होंने 2012 में एजुकेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी भी बनाई थी...वुशनेल 20 से ज्यादा कंपनियों के मालिक भी हैं. देखें वीडियो.
Nolan Bushnell changed the video game industry. He is included in the 50 people who changed America completely because of his work. Also, he is considered one of the founders of the video game industry. Bushnell is also on the board of Anti-Aging Games and formed an educational software company in 2012. Watch video