मैकडॉनल्ड्स को पूरी दुनिया का सबसे मशहूर फास्ट फूड चेन माना जाता है. इसका पूरा श्रेय़ रे क्रॉक को जाता है. हालांकि रे क्राक ने मैकडॉनल्ड्स की शुरूआत नहीं की थी. मैकडॉनल्ड्स की स्थापना मैक और डिग नाम के दो भाइयों ने की थी. बाद में दोनों भाइयों को रे क्रॉक का साथ मिला. रे क्रॉक जब 52 साल के थे तो वह मैकडॉनल्ड्स से जुड़े थे. उन्होंने अपनी कामयाबी से दिखा दिया कि सफलता के लिए उम्र कोई मोहताज नहीं हैं. देखें यह रिपोर्ट.
Mcdoland is the world’s most famous fast food chain. Its all credit goes to Ray Kroc. Although Ray Kroc is not the founder of it. McDonald's was founded by two brothers named Mac and Digg. Later both brothers collaborated with Ray Kroc. At that time, McDonald was 52 years old. He showed that age is not a necessity for success. Watch video.