लैम्बोर्गिनी एक ऐसी कार जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दुनियां की बड़ी से बड़ी कंपनियों को टक्कर देकर धूल चटाने का माद्दा रखती है. दरअसल कार से ज्यादा इस कार को बनाने की कहानी दिलचस्प है. इस कहानी के नायक का नाम है फारूशियो. जिनका जन्म अंगूर की खेती करने वाले किसान के घर में होता है पर फारूशियो को किसानी से नहीं मेकैनिक्स से प्यार था. इसलिए फारूशियो ने एयर फोर्स मेकैनिक्स कॉर्प्स में काम किया. वे अपने काम में बहुत ही माहिर थे. युद्ध खत्म होने के बाद उन्होंने इटली में एक छोटी सी रिपेयर शॉप खोली. जानें फारूशियो की कहानी.