बॉलीवुड इंडस्ट्री से सुसाइड का एक और मामला सामने आने से हर कोई हैरान है, दुखी है, सदमे में है. फिल्म एमएस धोनी के एक्टर संदीप नाहर ने पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. पिछले साल ही फिल्म एमएस धोनी के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से हर कोई हैरान रह गया था. अब इसी फिल्म का हिस्सा रहे एक्टर संदीप नाहर ने सुसाइड कर ली है. संदीप पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपना हाल बयां किया. हालांकि उनकी मौत के स्पष्ट कारण का पता अभी नहीं चल सका है, मगर पुलिस को आशंका है कि संदीप ने आत्महत्या ही की है. डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक संदीप मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के वसुंधरा अपार्टमेंट के 1602 फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. संदीप की पत्नी ने बताया की शाम को संदीप एक कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. देखें वीडियो.