मुथु का डोसा परोसने का अंदाज दूसरों से काफी अलग है. ये सिर्फ ग्राहक की थाली में डोसा ही नहीं परोसते बल्कि ग्राहकों को अपने खास अंदाज से आकर्षित भी करते हैं. मुथु के स्वैग को देखकर कस्टमर्स उनकी तरफ खिंचे चले आते हैं. मुथु रजनीकांत के इतने बड़े फैन हैं कि वो जो डोसा बनाते हैं उसका नाम भी रजनीकांत' स्टाइल डोसा रखा है. सोशल मीडिया पर मुथु का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.