बंगाल चुनाव में नंदीग्राम सियासत का सबसे बड़ा अखाड़ा बना हुआ है. 11 तारीख को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से पर्चा दाखिल किया था. आज बारी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी की थी. शुभेंदु ने बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद शुभेंदु ने दावा किया कि वो ही ममता को चुनाव में हराएंगे. दूसरी तरफ ममता बनर्जी को लगी चोट का मामला आज चुनाव आयोग पहुंच गया. टीएमसी के नेताओं ने चुनाव आयोग जाकर अपनी शिकायत दर्ज की. इस दौरान टीएमसी नेताओं ने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी. बीजेपी की टीम भी चुनाव आयोग पहुंचने वाली है. साफ है कि बंगाल की फिजाओं में चुनावी गर्मी बढ़ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Bharatiya Janata Party’s Suvendu Adhikari will contest against chief minister Mamata Banerjee from his home turf of Nandigram in the West Bengal assembly elections to be held later this month, setting the stage for one of the most-watched electoral battles in the state. After Mamata Banerjee, Suvendu Adhikari has also filed his nominations. Now, it will be interesting to see who will win the Nandigram Battle.