किसने सोचा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की आंच बॉलीवुड की नंबर वन हिरोइन दीपिका पादुकोण तक पहुंचेगी. पहले रिया का कबूलनामा, फिर नशा करने वाले 25 सितारों की लिस्ट का सामने आना उसके बाद NCB के रडार पर बड़े-बड़े सितारे. एक चैट को लेकर दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने समन भेजा था, जिसके बाद आज दीपिका पादुकोण तय वक्त से दस मिनट पहले ही एनसीबी ऑफिस पहुंच गई. करीब साढ़े 5 घंटे की पूछताछ में NCB ने करीब 100 सवाल दीपिका के सामने दागे हैं. देखें ये रिपोर्ट.