2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन का ये सबसे मुश्किल दौर है. मोदी ऐसे चक्रव्यूह में घिर गए हैं जिससे तोड़ना भले ही नामुमकिन ना हो लेकिन बहुत मुश्किल जरुर है. ये ऐसा चक्रव्यूह है जिसमें सरकार फंसती ही जा रही है. कोरोना तो सरकार के लिए परेशानी का सबब बनी हुआ है. लेकिन उससे भी बड़ी भी परेशानी बन गया है महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन और महिला सुरक्षा का मुद्दा. जिसकी गूंज संसद से सड़क तक सुनाई दे रही है. देखें वीडियो.
Tough times for Narendra Modi led NDA government since 2014. This is the most difficult phase of Narendra Modi's political life. The biggest challenge before the Narendra Modi government is to put the pace of the sluggish economy back on track, womens' security, inflation, employment, and farmers' protest. Watch the video to know more.